

Oplus_131072 जमशेदपुर। कदमा बाजार में भाजपा नेता गणेश महाली के सहयोगी आदित्यपुर निवासी की गोली मारकर हत्या कर दिया गया।
गणेश महाली के सहयोगी ने कदमा बाजार में शराब का सेवन कर रहा था इसी दरमयान वहां पर मौजूद अन्य लोगो से झगड़ा हो गया ।उनलोगो ने दो आदमी को फोन कर बुलाया ।दोनो ने आते ही गोली मार कर हत्या कर दी और वहां से फरार होगया।
इसकी जानकारी कदमा पुलिस को मिलते ही उसे टाटा मैन हॉस्पिटल लेकर गया । डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोसित कर दिया। इस की जानकारी गणेश महाली को मिलने पर उन्होंने टाटा मैन हॉस्पिटल पहुंचे ।
कदमा पुलिस हत्यारे का पत्ता लगाने के लिए सरी जानकारी प्राप्त कर रही है।
मृतक के दो छोटा छोटा बच्चा है ।




