
*ज़िला पदाधिकारी ने दैनिक जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएँ*
*ठंड को देखते हुए अब दोपहर 01 बजे से 02 बजे तक आयोजित होगी दैनिक जनता दरबार*
गया, 22 दिसंबर 2025, जिलाधिकारी, गया श्री शशांक शुभंकर ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित दैनिक जनता दरबार के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग 50 आमजनों की समस्याएँ सुनीं। इस अवसर पर भूमि विवाद, आवास योजना, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी शिकायतें, शिक्षा विभाग से संबंधित विषयों समेत अन्य मामलों को लोगों ने जिलाधिकारी के समक्ष रखा।
ज़िला पदाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को संबंधित प्रकरणों का त्वरित एवं निष्पक्ष निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और प्रत्येक विभागीय पदाधिकारी इस दिशा में गंभीरता से कार्य करें।
बढ़ती ठंड को देखते हुए ज़िला पदाधिकारी ने दैनिक जनता दरबार में परिवादियों की सुनवाई के समय मे बदलाव करते हुए अब दोपहर 01 बजे से दोपहर 02 बजे तक जनता दरबार लगाया जाएगा। डीएम ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि ठंड को देखते हुए आप सभी परिवादी जो अपनी समस्या को लेकर जिला पदाधिकारी के पास आते हैं, वे सभी अब दोपहर के समय मे आवे।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर गयाजी बिहार
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़






