दरभंगाबिहार

डीएम-एसएसपी ने खंगाली व्यवस्था, वन स्टॉप सेंटर पर नजर

दरभंगा में डीएम और एसएसपी ने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। महिलाओं व बालिकाओं को त्वरित, सुरक्षित और एकीकृत सहायता पर जोर दिया गया।

दरभंगा में वन स्टॉप सेंटर का डीएम-एसएसपी ने किया संयुक्त निरीक्षण
महिला एवं बालिकाओं को त्वरित सहायता सुनिश्चित करने पर दिया गया जोर

दरभंगा, 12 दिसंबर 2025। जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं को हिंसा और उत्पीड़न की स्थिति में त्वरित एवं एकीकृत सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी श्री कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रड्डी ने वन स्टॉप सेंटर, दरभंगा का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं, सेवा प्रक्रियाओं, सुरक्षा व्यवस्था तथा केस मैनेजमेंट प्रणाली का गहन मूल्यांकन किया गया।

यह निरीक्षण महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति की उप-योजना ‘वन स्टॉप सेंटर’ के अंतर्गत निर्धारित मानकों के अनुरूप केंद्र की कार्यप्रणाली, अवसंरचना, मानव संसाधन और सेवा वितरण की गुणवत्ता का आकलन करने के उद्देश्य से किया गया। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वन स्टॉप सेंटर का संचालन भारत सरकार के तय मानकों के अनुसार होना चाहिए, ताकि पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित, प्रभावी और तत्काल सहायता मिल सके।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने केस मैनेजमेंट प्रणाली को और सुदृढ़ करने, सभी मामलों की समयसीमा के भीतर ऑनलाइन प्रविष्टि सुनिश्चित करने तथा रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली के निर्देश दिए। भवन निर्माण में पाई गई कमियों को दूर करने के लिए कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, दरभंगा को आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए गए।

अधिकारियों ने कहा कि केंद्र में आने वाली प्रत्येक पीड़िता को वन स्टॉप सेंटर द्वारा संचालित सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। निरीक्षण के समय जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस चांदनी सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह, जिला समन्वयक ऋषि कुमार, केंद्र प्रशासक आजमतुन निशा सहित वन स्टॉप सेंटर के सभी कर्मी उपस्थित रहे।

Sitesh Choudhary

समंदर हूँ, तू शौक से मोती तलाश मुझमें, कुछ भी नहीं रखता, सब किनारे लगा देता हूँ।चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!