
फिरोजाबाद
थाना रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई मुठभेड़ में शातिर अपराधी फैजान गिरफ्तार
फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना रामगढ़ के मुख्य अभियुक्त फैजान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, यह मामला दिनांक 25 दिसंबर 2024 का है, जब वादी खालिद अनवर ने थाना रामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। खालिद ने आरोप लगाया था कि अभियुक्त फैजान और उसके साथी अवैध असलहों के साथ उसके घर में घुस आए, गाली-गलौज की, सामान तोड़फोड़ किया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद अभियुक्तों ने खालिद पर जानलेवा हमला करते हुए दो राउंड फायर भी किए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया।
मुठभेड़ में घायल हुआ अभियुक्त 31 दिसंबर की रात पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त फैजान कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस ने फैक्ट्री एरिया से लिंक रोड पर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह भागने लगा। मोटरसाइकिल फिसलने से गिरने के बाद उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें फैजान के पैर में गोली लग गई।
अस्पताल में उपचाराधीन
गिरफ्तार अभियुक्त फैजान को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसएसपी श्री सौरभ दीक्षित ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कानून के दायरे में रहकर अपराधियों पर नकेल कसने का प्रयास जारी रहेगा।





