
दरभंगा में शरद महोत्सव की तैयारियां तेज, 4 जनवरी को होगा भव्य आयोजन
दरभंगा में आगामी 4 जनवरी को आयोजित होने वाले शरद महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के सांस्कृतिक कैलेंडर में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले इस आयोजन को लेकर डांस दरभंगा की टीम सक्रिय रूप से जुटी हुई है। आयोजन को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि प्रतिभागियों और दर्शकों को एक यादगार मंच मिल सके।
डांस दरभंगा के संचालक एवं कोरियोग्राफर पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम के सदस्य दरभंगा समेत आसपास के जिलों के विभिन्न विद्यालयों से लगातार संपर्क कर रहे हैं। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक प्रतिभागियों से आवेदन प्राप्त करना है। इसके साथ ही शहर और क्षेत्र की सभी डांस एकेडमियों से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को व्यापक मंच उपलब्ध कराया जा सके।
लहेरियासराय ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले इस शरद महोत्सव में केवल डांस ही नहीं, बल्कि पेंटिंग, ओपन माइक और मॉडलिंग जैसी प्रतियोगिताएं भी शामिल होंगी। आयोजकों के अनुसार, प्रतियोगिता की कुल पुरस्कार राशि 80 हजार रुपये निर्धारित की गई है, जो प्रतिभागियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है।
आयोजन को लेकर शहर के कई प्रतिष्ठित व्यवसायिक संस्थान स्पॉन्सर के रूप में सहयोग कर रहे हैं। वहीं, मीडिया पार्टनर की भूमिका Vande Bharat Live TV News, KDN, समृद्ध भारत और जन स्वराज न्यूज निभा रहे हैं। आयोजकों को उम्मीद है कि शरद महोत्सव दरभंगा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊर्जा देगा और उभरती प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा।






















