A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरहरियाणा

*दीपावली के अवसर पर हिन्दू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूंह द्वारा आयोजित किया मिलन समारोह*

दीपावली पर्व पर प्रबंध समिति द्वारा भैया बहनों व अभिभावकों का मिलन समारोह हुआ । इस कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह की वंदना से हुआ । अध्यापिका कविता ने पांच दिवसीय दीपावली पर्व का महत्व बताया। विद्यार्थियों ने विद्यालय में सभी प्रबंध सदस्यों के आगमन के लिए रंग-बिरंगी रंगलोई बना कर उनका स्वागत किया। प्रबंध समिति के सदस्य प्रेम नागपाल ने भगवान श्री राम के वनवास गमन पर आधारित चर्चा की । उन्होंने बताया कि भारत में समय-समय पर अनेक त्यौहार मनाए जाते हैं। त्योहार उमंग और उत्साह के पंख होते हैं । उन्होंने सभी को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल व मंगलमय भविष्य की कामना की। मां लक्ष्मी सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें। विद्यालय परिवार की तरफ से आए हुए प्रबंध समिति के सभी सदस्यों को विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए दीपक और मूर्तियां भेंट की गई । सभी आचार्य भैया/ बहनों और कर्मचारी को दीपावली उपहार देकर सम्मानित किया गया । प्रिंसिपल सुभाष चन्द ने आए हुए प्रबंध समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में प्रबंध समिति प्रबंधक प्रमोद गोयल, प्रबंध समिति सदस्य योगेश गोयल, देव गुप्ता, प्रधानाचार्य सुभाष चन्द, शैक्षिक प्रमुख प्रकाश डागर व अन्य स्टाफ गण उपस्थित रहे ।

Back to top button
error: Content is protected !!