
सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड धार (सीधी) मानिक लाल गुप्ता चुरहट से मिली जनकरी के अनुसर
नगर पंचायत चुरहट के द्वरा सामुदायिक भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना (Urban) 2.0 अंतर्गत ISS इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अजय पाण्डेय, उपाध्यक्ष नगर पंचायत तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सूर्यभान पटेल, पार्षद उपस्थित रहे।
हितग्राहियों को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने कहा कि “प्रधानमंत्री आवास योजना का यह स्वरूप गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बेहद लाभकारी है। कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध होने के साथ-साथ सब्सिडी का प्रावधान होने से अब घर बनाना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। लोगों को चाहिए कि वे योजना का अधिकतम लाभ उठाकर अपने सपनों का घर बनाएं।”
इस मौके पर योजना प्रभारी कैलाश वर्मा ने स्कीम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी और आवेदन प्रक्रिया के साथ मिलने वाले लाभों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेश सिंह (राजस्व निरीक्षक), बी.के. सिंह, हीरा लाल केवट, घूरे लाल केवट, पुष्पेंद्र नामदेव, नरेंद्र पटेल, राम विश्वास पटेल, चम्पा लाल पटेल, यज्ञ लाल यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व हितग्राही मौजूद रहे।







