A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

नये वर्ष के पूर्व नशे के विरुद्ध ढीमर खेडा पुलिस का विषेष अभियान

कटनी
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं अनुभागीय अधिकारी महोदय श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है आपको बता दें कि नव वर्ष के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए आम नागरिकों की सुरक्षा, शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, ढाबों, होटल-रेस्टोरेंट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में सघन चेकिंग एवं निगरानी की जा रही है। नशे की हालत में वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस द्वारा नशे में वाहन चलाने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जा रही है तथा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट एवं अन्य संबंधित धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं।
ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे की आम नागरिकों से अपील है कि वे नव वर्ष का उत्सव शालीनता, संयम और कानून के दायरे में मनाएं। नशे से दूर रहें एवं किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। आपकी सहभागिता से ही सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण नव वर्ष संभव है।

कटनी ब्यूरो चीफ

सुरेन्द्र कुमार शर्मा

नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें

Back to top button
error: Content is protected !!