A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

नारायण सेवा संस्थान ने 20 दिव्यांगजनों को किए नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरित

  1. नारायण सेवा संस्थान ने 20 दिव्यांगजनों को किए नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरित
    नरवाना 28 दिसम्बर  नारायण सेवा संस्थान, शाखा नरवाना द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में एक अनुकरणीय पहल करते हुए आज ग्रीन लैंड पैलेस, नेहरू पार्क के समीप, नरवाना में 20 दिव्यांग भाई-बहनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरित किए गए। इस मानवीय सेवा कार्य से दिव्यांगजनों के चेहरों पर आत्मनिर्भरता, आशा एवं खुशी की झलक स्पष्ट दिखाई दी। संस्था के शाखा प्रधान राजेन्द्र गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15 दिसम्बर को नारायण सेवा संस्थान, शाखा नरवाना द्वारा एक नि:शुल्क कृत्रिम अंग माप शिविर का आयोजन किया गया था। यह शिविर सडक़ दुर्घटनाओं अथवा अन्य कारणों से अपने हाथ-पैर खो चुके जरूरतमंद दिव्यांगजनों के लिए पूर्णत: नि:शुल्क था, जिसमें लगभग 40 से 50 दिव्यांगजनों ने भाग लिया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा परीक्षण उपरांत 20 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग लगाए जाने हेतु चयनित किया गया, जिन्हें आज सफलतापूर्वक कृत्रिम अंग प्रदान किए गए। राहुल सिंगला ने बताया कि कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का संस्था के सदस्यों द्वारा पगड़ी पहनाकर एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर ईश्वर गोयल मंडी प्रधान, रमेश गर्ग संचालक गौरव पब्लिक स्कूल नरवाना तथा राजेन्द्र आजाद खंड शिक्षा अधिकारी, नरवाना विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं राजीव वत्स, नरवाना एवं भजन मंडली द्वारा प्रस्तुत किए गए मधुर भजनों ने कार्यक्रम को आध्यात्मिक व भावनात्मक स्वरूप प्रदान किया। संस्था से साहिल वधवा ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विवेक गर्ग कैथल पधारे। डॉ. विवेक गर्ग ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में बताया कि नारायण सेवा संस्थान की स्थापना पूज्य कैलाश मानव जी द्वारा एक मु_ी आटे से की गई थी, जो आज विश्वभर में फैली अनेक शाखाओं के माध्यम से नि:स्वार्थ सेवा कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि उदयपुर के अंतर्गत कैथल में भी संस्था की एक शाखा संचालित है, जहाँ कृत्रिम अंगों के निर्माण के साथ-साथ अनेक प्रकार के नि:शुल्क प्रशिक्षण कोर्स भी कराए जाते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र आजाद ने अपने वक्तव्य में कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा ही सच्ची सेवा है, क्योंकि किसी व्यक्ति को अपने पैरों पर खड़ा करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। कार्यक्रम का कुशल एवं प्रभावशाली मंच संचालन शहर के प्रख्यात वक्ता शैलेंद्र मोहन गर्ग द्वारा किया गया। अंत में शाखा संरक्षक डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि भविष्य में यदि किसी भी जरूरतमंद को कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर अथवा ट्राइसाइकिल की आवश्यकता हो, तो वह संस्था के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकता है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, सहयोगकर्ताओं एवं संस्था सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अर्जुन गोयल, मोहनलाल गर्ग, डॉ. जय सिंह, डॉ. बिंदलिश, राजेश सिंगला सहित नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा संस्था सदस्य राजेन्द्र गर्ग, डॉ. राजेश गुप्ता, साहिल वधवा, राहुल सिंगला, अनिल वत्स, रमेश वत्स एवं दीपक अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!