
फिरोजाबाद।
नौकरी लगवाने के नाम पर की नाबालिक किशोरी से छेड़छाड़ नाबालिक किशोरी परिवार ने लिखवाया मुकदमा।
फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र ओझा नगर का रहने वाला आरोपी हिमांशु नाम के युवक ने अपनी आंटी बबली चौहान के साथ मिलकर एक महिला की नौकरी लगवाने के नाम पर उसकी बहन की बेटी जो की नाबालिक है उसके साथ छेड़छाड़ की है दरअसल पूरा मामला फिरोजाबाद के राजा के ताल स्थित नगला गोल चौराहे का है जहां मधुसूदन ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर है जो की वीरेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर है जिस पर उसकी आरोपी पत्नी बबली चौहान बैठती है क्योंकि उसका पति वीरेंद्र प्रताप सिंह करीब 7 महीने से जेल में था वहीं हिमांशु नाम का युवक मधुसूदन ऑटो मोबाइल्स पर वीरेंद्र प्रताप सिंह और उसकी पत्नी बबली चौहान के साथ अपने आप को पार्टनर बताता है और वह इसी को लेकर युवतियों को नौकरी लगाने को लेकर उन्हें अपना शिकार बनाता था और उनके साथ छेड़खानी करता था fir copy ke मुताबिक पीड़िता ने बताया कि मधुसूदन ऑटो मोबाइल्स की मालिक की पत्नी बबली चौहान के शोरूम पर हिमांशु ने 11 मई को करीब 4:30 बजे मुझे ओर मेरी बहन की बेटी बुलाया और अपनी आंटी से मिलवाया आंटी से मिलवाने के बाद बबली चौहान ने कहा कि हमारा कोटला रोड कोटला चुंगी चौराहे के पास एक ऑफिस है तुम वहां चली जाना हिमांशु तुम्हें सारी बात समझा देगा जब मेरी बहन की बेटी वहां पहुंची तो उसने उसके साथ छेड़खानी की उसके शारीरिक अंगों को गलत तरीके से छुआ जब मैं वहां पहुंची तो उसके साथ हिमांशु बदतमीजी कर रहा था तब मैं वहां से उसे लेकर आई हूं अब फिलहाल पुलिस ने इसमें पोस्को सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।





