
न्याय आपके द्वार- लोक उपयोगिता समस्याओं का सुलभ औऱ त्वरित समाधान रालसा नवाचार विशेष अभियान ।
संबंधित श्री विक्रम सिंह भाटी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाली के निर्देशन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 26.12.25 को जिला कारागार परिसर,पाली मे आयोजित किया गया। शिविर में मांगीलाल तंवर अधिकार मित्र द्वारा न्याय विभाग व विभिन्न जनकल्याणकारी योजना से जोड़कर उनको लाभ पहुंचाने तथा लोक उपयोगी समस्याओं का सुलभ और त्वरित समाधान अभियान के तहत लोक लोक उपयोगी सेवाओं जैसे बिजली,पानी, परिवहन, बैंकिंग,बीमा स्वास्थ्य सेवाएं भू संपदा सेवाएं, पीड़ित प्रतिकर स्कीम,पॉक्सो,कन्याभ्रूण हत्या,नॉलसा हेल्पलाइन नम्बर 15100 आदि की जानकारी अंत में न्याय आपके द्वार अभियान से सम्पर्क व हेल्प लाइन नम्बर 9119365734 नॉलसा हेल्पलाइन, कैदियो के निःशुल्क अधिवक्ता आदि की जानकारी प्रदान की। इस शिविर मे शिवनारायण प्रभारी आरएसी ने बंदियो के अधिकार, मुलाक़ात प्रक्रिया आदि की जानकारी प्रदान की। इस शिविर मे प्रहरी गणपत राम, श्रीराम तथा बंदियों के परिजन मौजूद रहे। अंत मे ‘बाल विवाह को कहे ना ‘की शपथ भी दिलवाई।







