A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबरमध्यप्रदेश

पहल: गुनौर महाविद्यालय में डेंगू और मलेरिया रोकथाम जागरूकता अभियान पर कार्यक्रम

हर रविवार मच्छर पर वार अभियान की शुरुआत

गुनौर : महाविद्यालय गुनौर एवं सरस्वती शिशु मंदिर गुनौर में जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार डेंगू और मलेरिया रोकथाम जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों के बारे में जागरूक करना था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज
मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइसर डॉ सतीश पाण्डेय ने बताया, डेंगू और चिकुनगुनिया के वायरस, एडीस मच्छर से फैलते हैं। वहीं मलेरिया प्लाज्मोडियम परजीवी से होता है,जो कि मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से मानव शरीर में प्रवेश करता हैं। डेंगू के लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोडों में दर्द, त्वचा पर लाल चकत्ते और रक्तस्राव शामिल है। इसके लक्षण दिखने में 4-10 दिनों का समय लगता है। चिकुनगुनिया के लक्षणों में तेज बुखार, गंभीर जोड़ों का दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द और थकान शामिल है। इसके लक्षण 3- 7 दिनों में दिखते हैं। मलेरिया के लक्षणों में बुखार, ठंड लगना, पसीना आना, सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द शामिल हैं और इसके लक्षण संक्रमण के 10-15 दिनों बाद प्रकट होते हैं। इन रोगों की पहचान के लिए खून की जांच करना जरूरी है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!