
सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रहली प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना रहली पुलिस को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 26.12.2025 को थाना रहली पुलिस द्वारा गश्त के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन के माध्यम से बहेरिया की ओर से ग्राम पाटई रोड होते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका गया।
पुलिस द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक MP 28 ZD 1291 की तलाशी लेने पर वाहन में 32 पेटी अवैध शराब रखी हुई पाई गई। मौके पर वाहन चालक एवं उसके साथी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम,कैलाश पिता भगवानदास काछी, उम्र 24 वर्ष, निवासी नरेटा, थाना गढ़ाकोटा ,सुनील पिता मंजू काछी, उम्र 22 वर्ष, निवासी तेन्दूखेड़ा, थाना तेन्दूखेड़ा, जिला नरसिंहपुर बताए। पूछने पर कोई भी लाइसेंस शराब परिवहन का नहीं होना बताया जिस पर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही कर अवैध शराब कीमती 1,60,000 सहित पिकअप वाहन कीमती 5,00,000 कुल 6,60,000 को जप्त किया गया एवं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रहली उप निरीक्षक सुनील शर्मा,प्र.आर. 82 दीपक तिवारी,प्र.आर. 19 विनोद विश्वकर्मा,आर. 437 सतीश तिवारी,आर. 1626 मनोज,आर. 1542 जितेन्द्र प्यासी का सराहनीय योगदान रहा।






