A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

पीएनबी कृषक प्रशिक्षण केंद्र में नववर्ष पर हवन कार्यक्रम, साथ ही तीन दिवसीय नेट हाउस प्रशिक्षण का शुभारंभ

पीएनबी कृषक प्रशिक्षण केंद्र में नववर्ष पर हवन कार्यक्रम, साथ ही तीन दिवसीय नेट हाउस प्रशिक्षण का शुभारंभ

नरवाना    पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र, सच्चा खेड़ा (जींद) में नववर्ष के अवसर पर आज विधिवत हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हवन में केंद्र के निदेशक श्री हितेश कालरा , कर्मचारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लेकर नववर्ष में सुख-समृद्धि एवं सफल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की कामना की।
हवन उपरांत केंद्र में तीन दिवसीय नेट हाउस (संरक्षित खेती) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को आधुनिक तकनीक से सब्जी एवं फूलों की खेती, कम लागत में अधिक उत्पादन, मौसम से सुरक्षा तथा आय बढ़ाने के तरीकों की जानकारी दी जा रही है।
केंद्र निदेशक ने बताया कि नेट हाउस तकनीक किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जिससे फसल की गुणवत्ता बेहतर होती है और बाजार में अच्छा मूल्य प्राप्त होता है। प्रशिक्षण के दौरान किसानों को सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक दोनों प्रकार की जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!