

तीन दिवसीय मंगल दास बाबा मेला स्थल ग्राम अंजनिया कला
पुनासा जिला खंडवा, 8 अप्रैल से 10 अप्रैल 2025 तक।
कोया शक्ति सेवा संगठन खंडवा मध्य प्रदेश एवं ग्राम पंचायत अंजनिया कला द्वारा
मंगल बाबा के चमत्कारिक स्मरण को चिरस्थाई रखती हेतु यह मेले का आयोजन किया जा रहा है।
मेले में कलश यात्रा, पालकी यात्रा, बाबा जसगान, बाबा मंगलम, बड़ादेव सुमरनी, हवन पूजन आहुति ,प्रसादी वितरण , कार्यक्रम होगा। दोपहर 12 से 2:30 बजे तक भजन एवं 3 से 5:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
बाल प्रतिभागियों हेतु पेंटिंग मेहंदी रंगोली कि स्पर्धा रखी गई है। मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र वितरण भी किया जाएगा।
इसकी अतिरिक्त विभिन्न शासकीय विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों, कृषि वैज्ञानिकों द्वारा उपस्थित होकर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार ,शासकीय योजना का लाभ कैसे लें आदि विषयों पर उद्बोबधन दिया जाएगा जो राष्ट्र के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण होंगे।
मेले में माननीय श्री नारायण पटेल विधायक मांधाता, माननीय श्रीमती कंचन मुकेश तंनवे विधायक खंडवा, माननीय श्रीमती छाया मोर विधायक पंधाना, माननीय श्रीमती पिंकी सुरेश वानखेड़े अध्यक्ष जिला पंचायत खंडवा, माननीय श्री दिव्यादित्य शाह उपाध्यक्ष जिला पंचायत खंडवा एवं माननीय श्री मुकेश तंनवे समाजसेवी समय-समय पर सादर उपस्थिति देते हुए जनसमूह को संबोधित करेंगे।



