A2Z सभी खबर सभी जिले कीबिहारबेगुसराय

पंचायती राज अधिकारी के दफ्तर का निरीक्षण

प्रखंड क्षेत्र के जनता व जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर बीडीओ ने बुधवार को पंचायती राज अधिकारी के दफ्तर का निरीक्षण किया। इस दौरान बीपीआरओ अंकिता कुमारी अनुपस्थित पायी गयी।

 

बीडीओ प्रियतम सम्राट ने बताया कि काफी शिकायत मिल रही थी इसके बाद निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के क्रम में वो अनुपस्थित थी ।

 

जिला में पता लगाया गया तो वहां कोई भी मीटिंग आयोजित नहीं थी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से भी पता चला कि वो नहीं आई है। बताया गया है कि पिछले दो महीने से वो बायोमेट्रिक पर उपस्थिति दर्ज नहीं कर रही है।

 

 

बीपीआरओ के दफ्तर में पाया गया कि मीटिंग हॉल में कर्मी एसी चलाकर आराम कर रहे हैं. इसके बिल का भुगतान कहां से होगा। उक्त सभी तथ्यों को देखते हुए प्रखंड पंचायती राज अधिकारी से शोकॉज किया गया है।

 

साथ ही वरीय अधिकारी को सूचित कर दिया गया है। बीडीओ ने बताया कि बीपीआरओ को कार्यपालक पदाधिकारी के पद से मुक्त कर दिया गया है। इसके बावजूद उनके दफ्तर के नेमप्लेट पर कार्यपालक पदाधिकारी लिखा हुआ है। जो गैर कानूनी है

Back to top button
error: Content is protected !!