
प्रयागराज के उतराव थाना क्षेत्र में एक 17 साल का छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। गांव ढूंढेहरी , आसेपुर का रहने वाला छात्र रवि शंकर यादव पुत्र इंद्रजीत यादव मंगलवार सुबह 6 बजे नित्य कार्य शौच के बाद अपने बगीचे के लिए बोल कर निकला था वह सुबह के 10 बजे तक घर नहीं लौटा तो परिजन छात्र का पता लगाने के लिए बगीचे में गए लेकिन वहां छात्र नहीं मिला।
परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद बड़ा भाई निर्देश कुमार यादव ने नजदीकी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई , वही प्रार्थी और प्रार्थी के परिवार को आशंका है कि जमीनी विवाद होने के कारण प्रार्थी के भाई को किसी व्यक्ति के द्वारा अपहरण कर लिया गया है। रविशंकर भाइयों में सबसे छोटा था उसके लापता होने से पूरा परिवार चिंतित है। पुलिस हर संभव दिशा में जांच कर रही है।