
संवाददाता :हेमन्त नागझिरिया की रिपोर्ट
बड़वानी।जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 25 सितंबर को शासकीय कन्या महाविद्यालय, बड़वानी में किया गया।
इस प्रतियोगिता में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर एवं क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन से संबद्ध महाविद्यालयों की टीमों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. कविता भदौरिया के संरक्षण तथा डॉ. एन.एल. गुप्ता और डॉ. महेश कुमार निंगवाल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।शुभारंभ अवसर पर प्राचार्य डॉ. कविता भदौरिया ने छात्राओं को खेल भावना और सृजनात्मकता के साथ लक्ष्य की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय समूह में हुए मुकाबले में शासकीय कन्या महाविद्यालय, बड़वानी ने शासकीय महाविद्यालय, सेंधवा को 17 अंकों से हराकर जीत दर्ज की और विजेता बनी।क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय समूह में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श.भी.ना. शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी ने फाइनल में शासकीय कन्या महाविद्यालय, बड़वानी को 8 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम किया। निर्णायक की भूमिका में खेल एवं युवा कल्याण विभाग से श्री राजेन्द्र बघेल और शासकीय महाविद्यालय पाटी से श्रीमती अंजुबाला जाधव का विशेष सहयोग रहा।प्रतियोगिता उपरांत खिलाड़ियों का ट्रायल लेकर जिले की संभाग स्तरीय टीम का चयन किया गया। इसमें शासकीय कन्या महाविद्यालय, बड़वानी की 6 छात्राओं का चयन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की संभाग स्तरीय टीम के लिए तथा 4 छात्राओं का चयन क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय की टीम के लिए किया गया। अंत में विजेता टीमों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।








