
।। सिद्धार्थनगर।।
उत्तर प्रदेश
बाल विकास परियोजना में भ्रष्टाचार का बन रहा हब, योगी जी सुधार की आवश्यकता। आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती प्रक्रिया में जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों का नाम रहता रहा सुर्खियों में।
अब मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को सामान्य आंगनबाड़ी कार्यकत्री में भर्ती के लिए सीडीपीओ द्वारा 70 हजार रुपए लेने के बाद 30 हजार रुपए और लेने के लिए बनाया दबाव। सीडीपीओ द्वारा नाजायज वसूली और अपने गैंग के माध्यम से बताया जा रहा है, वसूली कोई और करता है, वसूली का निश्चित समय खुद सीडीपीओ तय करते हैं। पीड़िता मिनी आंगनबाड़ी अपनी आपबीती बात जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर से बताकर न्याय की गुहार लगाई है। लिखित शपथपत्र के अलावा आडियो और वीडियो का फुटेज देखकर न्याय की गुहार लगाई है।
सूत्रों की माने तो जिला कार्यक्रम अधिकारी सिद्धार्थनगर से कार्यवाही हेतु फाइल जिलाधिकारी ने तलब की।पीड़िता ने बताया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कहा यदि शिकायत हुई तो तुम्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।



















