
महाकुंभ मैं भीड़ का दबाव इतना बड़ा कि भगदड़ मच गई इसमें काफी लोगों की मौत हो चुके हैं इनमें से 25 लोगों की पहचान हो चुकी है मरने वालों की संख्या अधिक बताई जा रही है बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं मेला अधिकारी विजय कारण आनंद ने बताया कि अफवाह के कारण भगदड़ हुई है इसकी जांच कराई जाएगी इतना दर्दनाक हादसा रात करीब 2:00 बजे संगम तट के पास हुआ महाकुंभ में मौनी अमावस्या के लिए मंगलवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का रेल उम्र हुआ दोपहर में बेकाबू भेद ने कई स्थानों की बेरी कटिंग तोड़ी रात में स्नान शुरू होने के बाद संगम में भीड़ अधिक बढ़ गई संगम तट और उसके आसपास लाखों श्रद्धालु इकट्ठा हो गए अखाड़े के लिए बनाई गई बेरी कटिंग कुछ लोगों ने तोड़ने का प्रयास किया जिसको जहां से जगह मिली उधर ही चला जाता आधी रात के बाद भीड़ संगम तट के करीब ठहर गई जिससे स्थिति बिगड़ने लगी रात करिए 2:00 बजे स्थिति नियंत्रण से बाहर हुई तो भगदड़ मच गई इधर-उधर भागती भीड़ में जो नीचे गिर पड़ा वह उठ नहीं सका जिसे भगाने का प्रयास किया वह भी दब गया हादसा पिलर नंबर 157 के पास का बताया जा रहा है







