
महाकुंभ से लौट रहे ससुर-दामाद की सड़क हादसे में मौत, खड़ी इलेक्ट्रिक बस में घुसी कार
चन्दौली बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के सामने हाईवे पर गुरुवार को सुबह 7 बजे प्रयागराज से कुंभ स्नान करने के बाद वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ जी का दर्शन के लिए जा रहे कार हाईवे पर खड़ी इलेक्ट्रिक बस के पीछे घुस गई। जिसके दौरान कार सवार बेगू सराय बिहार के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा, बरखुट गांव निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह उम्र 90 वर्ष तथा सहरसा बिहार के शोहा सोनबरसा गांव निवासी अमरेंद्र सिंह उम्र 62 वर्ष सहित दो लोगों की मौत हो गई।
मृतक दोनों आपस में ससुर व दामाद थे तथा प्रवीण कुमार सिंह 60 वर्ष उनकी पत्नी सुषमा सिंह 54 वर्ष तथा बहन विभा 56 वर्ष सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब थाना प्रभारी अजीत वर्मा ,चौकी इंचार्ज विपिन पांडेय तथा एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा व हाईवे पेट्रोलिंग के लोगों ने स्थानीयघायल प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अपने पिता देवेंद्र प्रताप सिंह तथा पत्नी सुषमा देवी तथा बहन विभा व जीजा अमरेंद्र के साथ फोर व्हीलर डटसन कार द्वारा घर से प्रयागराज कुंभ स्नान करने गए थे वहां से स्नान करने के बाद वाराणसी काशी विश्वनाथ जी दर्शन करने के लिए जा रहे थे। मृतक अमरेंद्र सिंह भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष थे।








