
मिर्ज़ापुर: चुनार में पुलिस ने मुकदमे में वारंटी फरार अभियुक्तों के घर पर गाजे-बाजे के साथ पहुच कर नोटिस चस्पा किया।
सीखड़ मीरजापुर। कोतवाली चुनार के अन्तर्गत मगहरा गांव के शिवेन्द़ कुमार सिंह उर्फ काबुल की लड़की (मृतका माशी) की शादी पचेवरा निवासी पारस नाथ सिंह (प़बन्धक) के बेटे के साथ एक साल पूर्व शादी बहुत धूम-धाम से हुई थी। शादी के कुछ दिन पहले ससुराल पक्ष वालों के ऊपर आरोप है कि लड़की को जान से मार डाला।जिसको नैहर वाले थाना चुनार में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें एक जो पारस नाथ सिंह के बेटे हैं उनके उपर मुकदमा दर्ज करके पुलिस आरोपी को जेल भेज दिया था बाकी और सब फरार चल रहे थे ।
आज दोपहर में कैलहट पुलिस मय दल-बल के साथ पारस नाथ सिंह पुत्र रामचरित ,आशा देवी पत्नी पारस नाथ सिंह, वान्या पुत्री पारसनाथ सिंह के घर पुलिस द्वारा डुगडुगी पिटवाकर=धारा 82 की नोटिस चस्पा किया है और गांव में कयी जगह कुलकी का नोटिस चिपकाया गया है।जिसकी जानकारी शिवेन्द्र कुमार सिंह मगहरा निवासी ने दी है।














