
वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई पेपर, नागपुर, शुक्रवार 24 अक्टूबर 2025-: ” मिले सुर मेरा तुम्हारा” गाना और “अबकी बार मोदी सरकार ” नारा लिखने वाले एड गुरू पद्मश्री पीयूष पाण्डे जी का कल गुरूवार 23 अक्टूबर को निधन हो गया । इसकी जानकारी आज सामने आई है। 70 वर्षीय पद्मश्री पीयूष पाण्डे नें मुंबई में जीवन की अंतिम सांस ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीयूष पाण्डे की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पीयूष पाण्डे के निधन पर श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की। पीयूष पाण्डे जी एड गुरू कहे जाते थे। जानकारी अनुसार पीयूष पाणडे 27 वर्ष की आयु से ही विज्ञापन जगत से जुड़ गए थे। पीयूष पाण्डे जी ने इसकी शुरुआत अपने भाई प्रसून पाण्डे के साथ की थी। पीयूष पाण्डे और उनके भाई प्रसून पाण्डे दोनों ने ही रोजमर्रा के उत्पादों के लिए रेडियो जिंगलस की आवाज दी थी। पीयूष जी को वर्ष 2016 में भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था। वर्ष 2024 में उन्हें लीजेंड अवार्ड भी प्राप्त हुआ था। पीयूष जी बनाए हुए पांच मशहूर विज्ञापन प्रचार जिनमें – फेविकॉल का ट्रक वाला विज्ञापन वर्ष 2007 में आया था। इस विज्ञापन में एक साधारण से चिपकने वाले गोंद को पीयूष जी ने विज्ञापन में ऐसा बदला कि यह हर घर में प्रसिद्ध हो गया। इस विज्ञापन में एक ट्रक के ऊपर बहुत सारे लोग बैठे हुए दिखाई देते हैं और ऊबड़ खाबड़ पथरीले सड़क पर भी वह ट्रक पर से गिरते नहीं ट्रक चलता रहता रहता है ऐसा दिखाया गया । इस विज्ञापन को कई सारे अवार्ड भी मिले और यह दर्शकों के बीच छा गया । पीयूष जी एक विज्ञापन कैडबरी चॉकलेट वाला वर्ष 2007 मे ही आया था जिसमे भारतीय क्रिकेट के लिए प्यार दिखाया गया । इस विज्ञापन मे एक बच्चा छक्का मारकर खुशी मे नाचने लगता है तो इसमे पूरा मुहल्ला बच्चे के साथ झूम उठता है। पीयूष जी आवाज ने इस विज्ञापन को और भी अधिक मजेदार बना दिया “कूछ खास है जिंदगी में” इन पंक्तियों ने लोगों को विज्ञापन के साथ जोड़ दिया। एक और विज्ञापन एशियन पेंट्स का ” हर घर कुछ कहता है” वर्ष 2002 में आया था जिसमें एक परिवार की कहानी बताई गई थी जहां पिता की यादें दीवारों पर जीवित हो उठती हैं। इस विज्ञापन की टैग लाइन” हर घर कुछ कहता है” ने लाखों दर्शकों के दिलों को छुआ और एशियन पेंट्स पूरे मार्केट का लीडर बन गया । पीयूष जी का एक और विज्ञापन वोडाफोन का ” पग वाला विज्ञापन ” वर्ष 2003 में आया था इस विज्ञापन में एक बच्चे को प्यारा सा पग फॉलो करता है जो कि ” व्हेयर यू गो, हच इज विदू” का प्रतीक बन जाता है। हिंदी डायलॉग जैसे” भाई हच है ना” ने इस विज्ञापन को भी घर घर तक पहुंचा दिया । भारतीय जनता पार्टी की ” अबकी बार मोदी सरकार ” वर्ष 2014 में भाजपा के स्लोगन “अबकी बार मोदी सरकार ” को भी पीयूष पाण्डे जी ने ही बनाया था, जो कि आज भी घर घर मे प्रसिद्ध है। “दो बूंद जिंदगी की” पल्स पोलियो का यह विज्ञापन भी पीयूष जी के द्वारा ही बनाया गया था।

।। ॐ शांति ।।








