

मेरठ के दौराला इलाके में सावन की शिवरात्रि के दिन उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 6 महीने से मंदिर में रहकर पूजा-पाठ कर रहा एक युवक कृष्ण नहीं बल्कि बिहार के मौलवी का बेटा कासिम निकला। कासिम अपनी पहचान छुपाकर शिव मंदिर में रह रहा था। लोगों को गुमराह करने के अलावा कासिम मंदिर में भक्तों के चढ़ाए गए दान की चोरी भी कर रहा था। कुछ दिनों पहले से ही लोकल लोगों को कासिम पर शक था और जब गहराई से पूछताछ हुई तो कासिम की असलियत सामने आ गई।







