A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमैनपुरी

मैनपुरी के कुरावली मे बस स्टैंड स्थित सुलभ शौचालय में मिला युवक का शव

मृतक के परिवारी जन ने बताया—नशे की लत का आधी थी वजह

मैनपुरी मे कुरावली बस स्टैंड स्थित सुलभ शौचालय में मिला युवक का शव, परिवार ने बताया—नशे की लत थी वजह

कुरावली। शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे बस स्टैंड कुरावली स्थित सुलभ शौचालय में एक युवक मृत अवस्था में मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लिया।

जानकारी के अनुसार ऋषी पुत्र पूरन सिंह, निवासी फर्दखाना, फ्रेश होने शौचालय गया तो अंदर एक व्यक्ति को मृत पड़ा देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक की पहचान रफीउद्दीन उर्फ़ मुन्ना (35 वर्ष) पुत्र हकीमुद्दीन, निवासी मोहल्ला घनराजपुर कुरावली, के रूप में की।

मृतक के परिवारजन भी मौके पर पहुँचे। परिजनों के अनुसार रफीउद्दीन लंबे समय से नशे का आदी था, जिसके चलते उसकी पत्नी और बच्चे लगभग 10 वर्ष पहले ही उसे छोड़कर चले गए थे। बताया गया कि वह गुरुवार को भी शराब पीकर शौचालय आया था, जहाँ अचानक उसकी मृत्यु हो गई।

प्रभारी निरीक्षक कुरावली ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: एडिटर प्रवीन कुमार वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ मैनपुरी

Back to top button
error: Content is protected !!