

बलौदाबाजार, 27 नवम्बर 2025।
कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री गुरु खुशवंत साहेब गुरुवार को पीएम श्री स्कूल—जवाहर नवोदय विद्यालय, लवन में आयोजित वृक्षारोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मंत्री ने विद्यालय परिसर में आम का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उनके साथ कसडोल विधायक संदीप साहु, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन साहु और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी वृक्षारोपण में भाग लिया।
🔹 पीएम श्री स्कूल को तकनीक से सशक्त बनाया जा रहा—मंत्री साहेब
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय देश की उन चुनिंदा उत्कृष्ट संस्थाओं में से है, जहां से पढ़कर विद्यार्थी ऊँची जिम्मेदारियों वाले पदों तक पहुँचते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप पीएम श्री स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं और स्मार्ट क्लासरूम से सुसज्जित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रही है। प्रतियोगी परीक्षाओं में पूर्ण पारदर्शिता के साथ योग्य और परिश्रमी युवाओं का चयन सुनिश्चित किया जा रहा है, साथ ही सरकारी नौकरियों के अवसर भी बढ़ाए जा रहे हैं।
विद्यालय प्रबंधन की मांग पर उन्होंने ड्रेनेज सिस्टम निर्माण एवं खेल मैदान समतलीकरण हेतु जिला प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
🔹 “नवोदय के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अग्रणी”—विधायक संदीप साहु
विधायक संदीप साहु ने विद्यालय की स्थापना, उसके उद्देश्य और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नवोदय के विद्यार्थी लगातार शिक्षा, खेल, विज्ञान, कला सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को देश के बेहतर नागरिक बनने और राष्ट्रहित में योगदान देने की प्रेरणा दी।
🔹 मेडल और प्रशस्ति पत्र से प्रतिभाओं का सम्मान
समारोह में विभिन्न शैक्षणिक, खेल एवं कला उत्सव प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
🔹 बड़ी संख्या में उपस्थित रहे विद्यार्थी और अभिभावक
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष शिवमंगल सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य सुश्री इंदु जांगड़े, पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष मोहन बंजारे, डीएफओ गणवीर धम्मशील, सरपंच किरण घृतलहरे, प्राचार्य बी. गिरिजा, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।







