http://(मोहरसिंह) नोहर जिला हनुमानगढ़ राजस्थान। वार्ड नंबर 6 नोहर के लोगों ने उप पंजीयक नोहर को पत्र लिखकर कस्बे के चक राजासर के खाता सख्या 99 की खसरा नं 67/1 व खसरा नम्बर 66 की विवादित कृषि भूमि की रजिस्ट्री की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की हैं। लोगों ने पत्र में लिखा है कि कस्बा नोहर के चक राजासर की खाता सं 99 की खसरा नंबर 67/1 व खसरा नम्बर 66 की कुल भूमि पर मौजूदा समय में तहसीलदार नोहर, सहायक कलक्टर नोहर राजस्व अपील अधिकारी हनुमानगढ के अलग न्यायालयों में धारा 177- निषेधाज्ञा आदि के मामाने लम्बित है। बताया गया है कि उक्त कृषि भूमि पर पिछले 20 बर्षों से ज्यादा समय से अकृषि कार्य होकर उक्त भूमि पर 300-400 परिवार आबाद है। साथ ही बताया है कि समय पर हल्का पटवारी द्वारा इस प्रकार की रिपोर्ट जारी कर सरकार को अवगत करवाया गया है कि उक्त भूमि पर मकान है व घरों में लोग निवास कर रहे हैं। लोगों ने उप पंजीयक को बताया है कि प्रभावशाली लोग उक्त खसरा नम्बर की भूमि की रजिस्ट्री की कार्यवाही संपादित करवाना चाहते हैं। पत्र में निवेदन किया है कि समस्त वादों के हवालों को मध्यनजर रखते हुए उक्त भूमि की रजिस्ट्री की कार्यवाही पर रोक लगाएँ,ताकि कोलोनी में बसे परिवारों को राहत मिल सके। पत्र की एक एक प्रति मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,जिला कलक्टर हनुमानगढ़,राजस्व अपील अधिकारी हनुमानगढ़ व उपखंड अधिकारी नोहर को भेजी गई हैं। आपको बताते चलें कि उक्त भूमि का मामला काफी दिनों से चर्चा में है,जिसकी कार्यवाही अलग अलग कार्यालयों में लंबित है, साथ ही चर्चा है कि इस भूमि के मामले में कुछ भूमाफिया और कुछ नेता सक्रिय हैं।।