
रायबरेली: शहर के सारस चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया जब अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर अराजक तत्वों ने हमला करने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक, हमला करने वाले लोग हिंदू युवा वाहिनी से जुड़े बताए जा रहे हैं। हमले के दौरान मौर्य के समर्थकों ने मौके पर मौजूद रहकर हमलावरों को दबोच लिया और जमकर पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मौर्य किसी कार्यक्रम में शामिल होने रायबरेली पहुंचे थे, तभी यह घटना हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की पहचान की जा रही!!





