
धानेपुर गोण्डा।
वारंटी आरोपी गिरफ्तार।।
थाना मोती गंज पुलिस ने न्यायालय से वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर किया माननीय न्यायालय रवाना।
थाना अध्यक्ष अनीता यादव ने बताया सैयदा खातून द्वारा बर्ष 2023मे मुर्तजा पुत्र जुम्मन निवासी काजीदेवर के ख़िलाफ़ दिए गए प्रार्थना पर 125(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था तभी से उक्त आरोपी वांछित चल रहा था।आज उपनिरीक्षक वीरेंद्र शुक्ला,हेड कांस्टेबल विनोद यादव को मुखबिर ने सुचना दी कि उक्त व्यक्ति जुगेश्वर नाथ मंदिर के निकट मौजूद हैं तत्काल पुलिस पहुंची जहां पर युवक को पकड़ लिया पूछने पर युवक ने अपना नाम मुर्तजा पुत्र जुम्मन निवासी काजीदेवर बताया जिसे वसूली वारंट से वांछित चल रहे आरोपी को किया गया माननीय न्यायालय रवाना।।



