
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.
गत दिवस अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पटवारी लोकल यूथ संघ कटनी ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कटनी जिले के सभी सर्वेयरों ने मासिक मानदेय और नियमित किये जाने, नियमित रूप से स्थाई करने, सहायक पटवारी का दर्जा दिए जाने, सहायिका पटवारी को नियमित रूप से आईडी कार्ड और पहचान पत्र खरीफ फसल में किया गए कार्यों का मानदेय दिलाने हेतु जाने संबंधी अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि बहुत से ग्रामों में गिरदावरी करने में समस्या आ रही है जिसमें उसकी दूरी को 10 मीटर से बढ़कर 50 मीटर करने की भी मांग की गई है। इस दौरान उम्मेद कुशवाहा, बहादुर पटेल, रवि चढ़ार, विष्णु प्रसाद, लवकुश सिंह रामजी, अंकित, गनेश, सोनू, सुशील गुरमीत, राहुल,लोटन, प्रदीप, ज्ञानसिंह, अंकित, आकाश, सुरेंद्र, गिरवर सिंह सहित सोकड़ो की संख्या मे लोकल यूथ सर्वियारों उपस्थित रहे।







