
कासगंज रोड के गांव नगला जलाल में रविवार की दोपहर विवाहित महिला की गिरने के कारण मौत हो गई। मृतका पूजा (24) पत्नी वीरेश घर के पास ही दैनिक कार्यों में व्यस्त थी। इसी दौरान वह सामान लेकर घर आ रहीं थीं, तभी अचानक ठोकर लगने से गिर पड़ी। गिरते ही उसके मुंह से खून निकलने लगा। परिजन तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को वापस गांव ले आए। पूजा की अचानक हुई मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।








