
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश नगदे बेतुल मध्यप्रदेश कि रिपोर्ट






बेतुल जिले के शाहपुर में माचना नदी अचानक छह बजे उफ़ान पर आ गयी उसके पहले नदी में कुछ भी पानी नहीं था माचना नदी को देखने के लिए लोगों कि भीड़ उमड़ पड़ी रही शाहपुर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया माचना अभी पुल से लेवल होकर चल रही हे रात में पानी बढ़ने कि संभावना है प्रशासन ने लोगों से पुल को देखकर नदी पार करने कि सलाह दी जब पानी पुल पर हो तो वाहन पार ना करने कि सलाह दी माचना का नदी को देखने लोगो का तांता लगा रहा










