उत्तर प्रदेशबरेली

शिकायत लेकर आए हुए युवक से पहले पूछा जाति उसके बाद यूपी पुलिस ने मारा थप्पड़।

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। शिकायत लेकर आए हुए युवक से पहले पूछा जाति उसके बाद मारा थप्पड़।।

🤩बरेली: युवक को थप्पड़ मारने वाले दरोगा का वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया सस्पेंड।

बरेली, 15 सितम्बर।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सिरौली थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर आए एक युवक को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि दरोगा ने शिकायतकर्ता से पहले उसकी जाति पूछी और फिर गुस्से में उसके साथ अभद्र व्यवहार किया।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक शीशपाल, संग्रामपुर गांव का रहने वाला है। गुरुवार को वह मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था। आरोप है कि गेट पर मौजूद एसआई ने पहले उसकी जाति पूछी और फिर बाल पकड़कर थप्पड़ जड़ दिए। इतना ही नहीं, उन्होंने उसे ‘नशेड़ी’ कहकर अपमानित भी किया।

वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी अनुराग आर्य ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई सत्येंद्र सिंह यादव को तत्काल निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र सिंह हाल ही में हेड कांस्टेबल से पदोन्नत होकर दरोगा बने थे। हालांकि उनका दो महीने पहले मुरादाबाद ट्रांसफर हो चुका था, लेकिन वह अभी भी सिरौली थाने में ही तैनात थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और एसएसपी के आदेश पर आरोपी दरोगा को निलंबित किया गया है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई होगी।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!