
गोविंदपुर : प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण शासी निकाय बैठक का आयोजन किया गया
, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र ने की. इस बैठक में स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं को सुदृढ़ करने तथा जनसुविधा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई अहम प्रस्तावों पर विचार किया गया और सर्वसम्मति से उन्हें पारित किया गया. बैठक में सर्वप्रथम अस्पताल परिसर में तीन फेज विद्युत लाइन जोड़ने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिससे अस्पताल को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके. इसके अतिरिक्त, अस्पताल परिसर की चारदीवारी का निर्माण कर उसे पूरी तरह सुरक्षित करने का भी प्रस्ताव रखा गया, जिसे सभी उपस्थित अधिकारियों ने प्राथमिकता देने की बात कही. जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए एम्बुलेंस सेवा को सुदृढ़ करने और इसकी निरंतरता बनाए रखने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. अधिकारियों ने माना कि आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस की तत्पर उपलब्धता से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. बैठक में शासी निकाय के सदस्यगणों ने अस्पताल के विभिन्न आधारभूत ढांचों की स्थिति की समीक्षा की और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने यह भी प्रस्तावित किया कि स्वास्थ्य सेवाओं के गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक उपकरणों की खरीद, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा स्टाफ की संख्या में वृद्धि पर भी विचार किया जाए. इस महत्वपूर्ण बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार गौरव, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अरविंद कुमार, प्रखंड लेखा प्रबंधक अनी रोशन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे. सभी ने समर्पण भाव से अपने सुझाव दिए और जनहित में लिए जा रहे निर्णयों का समर्थन किया. बैठक के अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि पारित प्रस्तावों के क्रियान्वयन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए ताकि जनता को इसका लाभ शीघ्र मिल सके.





