
भागलपुर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन प्रखंड पीरपैंती प्रखंड के विक्रेताओं की एक बैठक जिला अध्यक्ष रंजन यादव की उपस्थिति और प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार मंडल के अध्यक्षता में पीरपैंती गेस्ट हाउस में हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से सभी विक्रेताओं ने गोदाम से अनाज को माप तौल कर लेने सहित मार्जिन मनी, मापतोल रेनवाल, लाइसेंस रिन्यूअल के संबंध में विचार विमर्श हुआ।
जिला अध्यक्ष रंजन यादव ने बताया कि विचार विमर्श के उपरांत यह तय किया गया कि आज से गोदाम से अनाज को कांटा कर हर विक्रेता अनाज को लेंगे। अन्य समस्याओं पर भी सहानभूति पूर्वक विचार विमर्श किया गया।
जिला अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने गोदाम प्रबंधक, जिला प्रबंधक एवं पीरपैंती DSD को अवगत करा दिया गया है और सभी पदाधिकारी नापतोल कर अनाज देने के लिए तैयार है। जनवरी से सभी विक्रेता हर हाल में नापतोल्ड करके अनाज लेंगे।।
सफलतापूर्वक बैठक संपन्न कराने और सभी विक्रेताओं को भाग लेने के लिए प्रखंड अध्यक्ष सहित सभी विक्रेता को धन्यवाद दिया। बैठक में मोहम्मद खलील, मोहम्मद सगीर कुंदन महतो, कुंदन कुमार, राहुल कुमार, मुकेश तांती, नौशाद, विकास, गुफरान, अमित, रंजित, अजय तांती, मुकेश राम, वीरेंद्र यादव साहित्य दर्जनों जनवितरण प्रणाली विक्रेता उपस्थित थे।









