झारखंडसमाज और विकाससमाज और श्रमिक अधिकार

शोक सभा

स्व.जगमोहन शर्मा की सेवा भावना हमेशा स्मरणीय रहेगा, शिव किशोर 

रांची: रांची किशोरगंज निवासी विश्वकर्मा समाज के प्रसिद्ध समाजसेवी आदरणीय जगमोहन शर्मा के आकस्मिक (26.12 2025) को निधन पर आज शोकसभा का आयोजन उनके(पैतृक आवास सलगी)मे हुआ।झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज रांची जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा उनका संपूर्ण जीवन समाजसेवा, परोपकार और मानवीय मूल्यों को समर्पित रहा वहीं विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने कहा स्व. जगमोहन शर्मा जी का सरल स्वभाव,उदार हृदय और सेवा-भाव सदा स्मरणीय रहेगा। उनके जाने से समाज ने एक मार्गदर्शक, हितैषी और सच्चे सेवक को खो दिया है।ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।मौके पर प्रगतिशील विश्वकर्मा सेवा समिति के मुख्य सलाहकार अवधेश शर्मा,अध्यक्ष अरविंद शर्मा सहित योगेश शर्मा, निरंजन राणा आदि ने भी टेलिफोनिक शोक संवेदना प्रकट किए।

आज शोक संवेदना मे मुख्यरूप से रमेश मिस्त्री,पिंटु शर्मा,दीपक राणा,मुकेश राणा आदि मौजूद थे।

शिव किशोर शर्मा

Mob:6207862869

Back to top button
error: Content is protected !!