
जिला डीडवाना कुचामन के ग्राम चितावा में स्थित श्री गोपाल गौ सेवा समिति, चितावा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा गौशालाओ को स्वावलम्बी बनाने हेतु की गई बजट घोषणा की अनुपालना के अन्तर्गत प्राप्त गौकाष्ठ मशीन से गौशाला में आवासित गौवंशों के गौबर से गौकाष्ठ तैयार की जा रही है।
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. विवेक सिंह ने बताया की गौकाष्ठ मशीन से गौकाष्ठ उत्पादन राज्य सरकार की गौशालाओं को स्वावलम्बी बनाने की और बहतरीन कदम है।
उन्होंने बताया कि गौकाष्ठ का उपयोग लकड़ी की जगह काम में लिया जा सकता है। जिसको निर्धारित शुल्क 8 रूपये प्रति किलो की दर से खरीदा जा सकता है। इस बारे में गौकाष्ठ से हुई आय को गौशाला द्वारा गौवंशों की देखभाल में उपयोग किया जायेगा।
इस बारे में प्रभारी जिला गोपालन शाखा डॉ. मुकेश बिलोनियां ने बताया की गौशाला द्वारा उत्पादित गौकाष्ठ को मोक्ष धाम / अंत्येष्टि स्थल, फैक्ट्री बॉयलर, रेस्टोरेंट, होटल ढाबें, मंदिर-हवन इत्यादि जगह इसका उपयोग किया जा सकता है।








