A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्रस्थानीय समाचार

श्री टेकड़ीरोड हनुमान मंदिर मे महाप्रसाद शनिवार 12 अप्रैल को

वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर-: शनिवार 12 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव है। नागपुर के श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर समिति, की ओर से श्री टेकड़ी हनुमान मंदिर मे गवलीपुरा सीताबर्डी मे श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर छह दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ हो चुका है। कार्यक्रम के प्रथम दिन 07 अप्रैल सोमवार को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे सुबह श्री अखंड रामायण पाठ किया गया। 08 अप्रैल मंगलवार को श्री रामायण पाठ का विराम हवन एवं रूद्राभिषेक आरती छप्पन भोग , कीर्तन भजन होगा। 09 अप्रैल बुधवार को दोपहर 04:15बजे से महिला भजन लोहापुल माता मंदिर महिला मंडल की ओर से, रात 09:15 बजे से सुंदरकांड का पाठ श्री पुष्करणा रामायण मंडल की ओर से किया जायेगा। 10 अप्रैल गुरूवार दोपहर 02:15 बजे महिला भजन श्री थाडेशवरी राम मंदिर महिला मंडल की ओर से एवं रात 07:15 बजे जागरण , श्याम भजन मंडल की ओर से जस गायन किया जायेगा। 11 अप्रैल शुक्रवार को भजप संध्या का आयोजन होगा। शनिवार 12 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव के मुख्य दिन महाभिषेक प्रात: 05:15 बजे सुबह 11:15 बजे महा आरती के बाद सभी श्रद्धालु भक्तगणों की उपस्थिति मे महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा। इस शुभ अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्तगणों से पधारने का आह्वान किया जाता है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!