

हरदोई, शाहाबाद।*
प्रभू जी ने बताया है कि अहेश पाल सिंह पुत्र छोटे सिंह ग्राम सधिनावां थाना हरियावां जिला हरदोई का रहने वाला है यह भू-माफिया है और इस पर 6 मुकदमे चल रहे हैं व इसके दोनों पुत्र अनुज प्रताप सिंह व अजीत प्रताप सिंह के ऊपर भी 5-5 मुकदमे चल रहे हैं लाइसेंसी बंदूकें एवं अनुज प्रताप सिंह के नाम लाइसेंसी रायफल एवं रिवाल्वर है उसका भी लाइसेंस निरस्त की जाए और अहेश पाल सिंह पुत्र छोटे सिंह के भाइयों विरेन्द्र सिंह, अशोक पाल सिंह के भी ऊपर 5-5 मुकदमे चल रहे हैं तब भी लाइसेंसी बंदूकों का लाइसेंस निरस्त नहीं की जा रही है इन का लाइसेंस निरस्त किया जाएं, वीडियो में देखें कि कहां कहां मुकदमे चल रहे हैं।




