

(जावेद खान पन्ना /देवेंद्रनगर):- श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट एवं जैन समाज अध्यक्ष पद पर एडवोकेट प्रदीप जैन को पुनः निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया दो वर्षों के श्रेष्ठतम कार्यकाल एवं समाज हित में संपूर्ण कमेटी की सक्रिय व सराहनीय क्रियाशीलता को ध्यान में रखते हुए समाज ने पुरजोर समर्थन के साथ इन्हें अध्यक्ष पद की कमान पुनः सौंपी है। प्रति दो वर्षों में कमेटी का निर्वाचन होने का क्रम लगभग 35 वर्षों से चला आ रहा है इसी क्रम में पिछले दो वर्षों से एडवोकेट प्रदीप जैन अपनी पूरी कमेटी के साथ समय समय पर समाज की आवश्यक मीटिंग आदी का आयोजन कर समाज के द्वारा दिये गये विचार विमर्श को स्वीकृत कर मंदिर तथा समाज सेवा में निरंतर संलग्न रहे हैं। कमेटी की कार्यकुशलता में इन दो वर्षों में मानस्तंभ की पुनर्प्रतिष्ठा, पंचकल्याणक प्रतिष्ठा व गजरथ महोत्सव, निहार वाटिका निर्माण ,साधुओं का वर्षायोग आदी अनेकों कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हुये जिससे समाज में अत्यंत प्रसन्नता व्याप्त है।इस वर्ष दस लक्षण महापर्व के दौरान समस्त कमेटी ने कार्य समय पूरा होने पर निश्वार्थ भाव से स्वयं अपने पद से इस्तीफा देकर कमेटी को भंग किया तथा मतदान प्रणाली का समर्थन करने हेतु समाज से आग्रह किया मतदान प्रणाली का समर्थन संपूर्ण समाज ने उत्साह से किया,इस हेतु निश्पक्ष मतदान के लिए डा.अभिषेक जैन,डा.प्रमोद जैन , प्राचार्य इंद्र कुमार जैन(जैन सर), आडिटर रबींद्र जैन (बंटी भैया) को समाज ने निर्वाचन प्रमुख के रुप में रखने का प्रस्ताव रखा तथा कुछ समाज के सदस्यों ने अध्यक्ष मंत्री कोषाध्यक्ष आदी पदों के लिये दावेदारी पेश की लेकिन समाज का पुरानी कमेटी के लिए वात्सल्यपूर्ण झुकाव व सजग समर्थन देखते हुये तथा सभी दावेदारों ने भी स्वयं को पीछे रखते हुवे समर्थन दे दिया जिस कारण समाज कमेटी में पुनः लगभग पुराने पदाधिकारीयों को प्रतिष्ठापित किया। समाज कमेटी के दो वर्षीय सफलतम नेतृत्व व मंदिर की व्यवस्था/ रखरखाव के प्रति समर्पण व सक्रियता को देखते हुए समूचे समाज ने खुले दिल से समर्थन दिया है अतः अध्यक्ष पद पर पुनः एडवोकेट प्रदीप जैन तथा उपाध्यक्ष पद पर इंद्र चंद्र जैन (बट्टू सेठ)एवं श्रीमती कल्पना जैन, महामंत्री पद हेतु रवि जैन, कोषाध्यक्ष पद पर संजय जैन( संजू मामा)/मनीष जैन , सहमंत्री -शांत कुमार जैन /राहुल जैन खभरा,श्रीमती राजुल जैन,श्रीमती साधना जैन को सर्व सम्मति से चयनित व सम्मानित किया गया है। महामंत्री रवि जैन बताया कि मंदिर व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में समूचे समाज ने कमेटी का जो सहयोग किया है वह हमारे लिए संबल देता रहा है कमेटी समाज के विश्वास पर खरी उतरी है अतः प्रत्येक सदस्य बधाई का पात्र है लेकिन सबसे अधिक समाज के प्रति अहोभाव समर्पित करते हैं जिसके द्वारा पुनः प्रभु की सेवा एवं समाज कल्याण हेतु हमें चयनित किया गया है,हमारे किसी भी सदस्य में अहंकार का भाव नहीं सदैव जनहित की भावना समाहित है।






