
सभी के लिए पर्याप्त, सुरक्षित, किफायती आवास और बुनियादी सेवाओं तक पहुंच हो सुनिश्चित – उपनिदेशक पंचायत महेंद्र सिंह
-स्थानीय लक्ष्य सड़क, प्रकाश व्यक्तिगत शौचालय आदि पर अमित तोमर ने की चर्चा
भरतौल (बरेली)। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत उप निदेशक पंचायत बरेली मंडल बरेली महेंद्र सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन में पंचायत लर्निंग सेंटर ग्राम पंचायत भरतौल में बरेली मंडल के चारों जनपदों के ग्राम प्रधान और सचिव का एक दिवसीय प्रशिक्षण दो बैच में स्थानीय सतत विकास लक्ष्य की थीम आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे बाली ग्राम पंचायत पर हुआ। प्रशिक्षण में उपनिदेशक पंचायत महेंद्र सिंह ने सभी के लिए पर्याप्त, सुरक्षित, किफायती आवास और बुनियादी सेवाओं तक पहुंच हो सुनिश्चित करने पर बोल दिया। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए पंचायती राज व्यवस्था सहित सतत विकास के स्थानीय लक्ष्य पर प्रकाश डाला। द्वितीय बैच में जनपद बरेली और शाहजहांपुर की तीस ग्राम पंचायत के प्रधान और सचिव को प्रशिक्षण देते हुए राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव की परिकल्पना को समझाते हुए कहा कि सभी के लिए पर्याप्त, सुरक्षित और किफायती आवास और बुनियादी सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना है। उन्होंने स्थानीय लक्ष्य पर चर्चा करते हुए सड़क, प्रकाश, व्यक्तिगत शौचालय, पाइप पेयजल व्यवस्था, ग्रामीण आवास, बस स्टैंड, पुलिया पुल निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत सचिवालय आदि पर चर्चा की एवं पंचायत विकास सूचकांक, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव क्या, क्यों, कैसे पर ब्रेन स्टॉर्मिंगचर्चा और पीपीटी के माध्यम से संबंधित मुद्दे बुनियादी ढांचे की जरूरत, आंकलन, क्रियाशील, शासकीय भवन, प्राथमिकता और योजना संसाधन, मानचित्रण, सामुदायिक भागीदारी, संसाधनों का पुनर्गठन, नवीनीकरण और उपयोग प्रौद्योगिकी अपनाने पर चर्चा की। पंचायत की भूमिका पर चर्चा करते हुए बुनियादी ढांचे की जरूरत का आंकलन करना और योजना बनाना तथा सामुदायिक गतिशीलता के साथ-साथ ग्राम पंचायत विकास योजना का अभिसरण पर चर्चा हुई। मॉडल ग्राम पंचायत भरतौल का उदाहरण देते हुए समझाया गया। मंडलीय परियोजना प्रबंधक सचिन देव, स्वच्छ भारत मिशन के मंडलीय सलाहकार राजपाल सिंह, अशोक कुमार सिंह, अंकुर भट्ट आदि ने राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्रश्नावली एवं तकनीकी जानकारी पर चर्चा की। प्रथम एवं द्वितीय बैच में सामूहिक रूप से राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, अंकुर भट्ट, अशोक कुमार सिंह, राजपाल सिंह, सचिन देव, रुपेंद्र पटेल ने खुला सत्र आयोजित करते हुए प्रतिभागियों की जिज्ञासाएं एवं विभाग से सहयोग पर चर्चा की। प्रशिक्षण का मूल्यांकन के उपरांत समापन किया गया। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान रमाकांत कश्यप कांठ, ताहिर अली, यतेंद्र पाल सिंह, वीरेंद्र कुमार, ममता गंगवार, धनंजय, विजेंद्र पाल सिंह, वीरेंद्र कुमार, आधार सिंह, कृष्ण कुमार, प्रिया, महेश चंद्र गौतम, पिंटू वर्मा, पूनम देवी, अशोक कुमार, सचिव वंशिका यादव, संतोष बाबू, राजेश पाल, प्रियंका मौर्या पंचायत सहायक, दुर्गेश कुमार, शशांक राय, अमित कुमार, नरेश पाल, युधिष्ठिर सिंह, सुनील माथुर, कुलदीप कुमार पांडे, अक्षय गुप्ता, आकाश सागर, निहारिका, नरेश कुमार राठौर, सुशील कुमार, पीयूष त्रिपाठी, श्यामवीर सिंह, गोपाल सिंह, हेमलता देवी, अमर सिंह राना सहित जनपद बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं के प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण लिया।