

निवाड़ी। जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम
विधायक अनिल जैन और कलेक्टर जमुना भिडे ने किया शुभारंभ
“कृषक कल्याण वर्ष–2026” के शुभारंभ के अवसर पर जनपद पंचायत सभागार, निवाड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन ने कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भोपाल में हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया।
किसानों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से विधायक अनिल जैन और कलेक्टर जमुना भिडे ने कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता

कार्यक्रम में एसडीएम सुश्री मनीषा जैन, कृषि अधिकारी भरत राजवंशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। अधिकारियों ने किसानों को कृषक कल्याण वर्ष के अंतर्गत मिलने वाली योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी।








