
सहकारी समिति के सचिव पर हमला करने की रिपोर्ट दर्ज
सहकारी समितियों के सचिवों से आए दिन अभद्रता की जा रही है । जल्लूपुर सिहौर की महिला सचिव के बाद अब हरदुआगंज सहकारी समिति के सचिव ने हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है । हरदुआगंज स्थित वी पैक्स सहकारी समिति उत्तरी के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि 20 नवंबर को अतुल कुमार तीन लोगों के साथ समिति पर पहुंचे और कालाबाजारी का आरोप लगाने लगे । मना करने पर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी । सचिव ने घटना के बारे में संगठन के महामंत्री और एआर कोआपरेटिव को जानकारी दी । मामला बढ़ता देख हरदुआगंज पुलिस ने सचिव की तहरीर पर अतुल कुमार निवासी बरकातपुर और दो अज्ञात के खिलाफ हमला , धमकी और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का मुकदमा दर्ज किया है । कुछ दिन पहले ही जल्लूपुर सिहौर की महिला सचिव से अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी गई थी । वीपैक्स सहकारी समिति संघ के जिलामंत्री आरपी सिंह ने कहा कि ऐसे में मामलों में अगर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन धरना- प्रदर्शन को बाध्य होगा ।





