
सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति मंझौल के अध्यक्ष बने छात्र नेता कन्हैया कुमार
मंझौल, बेगूसराय।
मंगलवार देर शाम सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति मंझौल के द्वारा महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई। इस बैठक में वरिष्ठ सदस्य एवं युवाओं की भागीदारी विशेष रूप से रहा। इसी अवसर पर वरिष्ठ संरक्षक सदस्य पूर्व मुखिया कुमार अनिल, प्रो संजय सिंह व हरेकृष्ण सिंह उर्फ पन्ना सिंह ने कहा कि यह सार्वजनिक दुर्गापूजा की कमेटी हरेक साल की भाँति इस साल भी नए सिरे से गठन होकर बेहतर दिशानिर्देश के साथ काम करें, जिससे इस क्षेत्र के आम-अवाम को आनेवाले दुर्गा पूजा में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो एवं यह पूजा इस क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक स्वरूप की ओर आगे बढ़े। वरिष्ठ सदस्य खड़गनारायण सिंह उर्फ डब्लू सिंह, विजय प्र सिंह व मनोज भारती ने कहा कि सार्वजनिक दुर्गापूजा अनुशासनपूर्वक पूजा को बेहतर तरीके से हरेक बार शांतिपूर्ण काफी धूमधाम से पूजा संपन्न करने आई है। मुझे विश्वास है हम सभी सदस्य मिलकर इस साल भी नए स्वरूप से माँ दुर्गा के इस पुण्य कार्य को करते हुए सभी सदस्य अपने आप को गौरवांवित महसूस करेंगे। सुबोध सिंह, कन्हैया कु सिंह, हरिनंदन सिंह, सुरेश सिंह ने कहा कि इस बार दुर्गापूजा की तैयारी हम सभी सदस्य योजनाबध्द तरीके से समय से पहले सारी तैयारियाँ की रूपरेखा कमेटी के महत्वपूर्ण बैठक में चर्चा करते हुए तैयार किया गया है। यह तैयारी सभी सदस्य अनुशासनपूर्वक इस मेले की बेहतर दिशा निर्देश के साथ एकजुट होते हुए हम सभी सदस्य अच्छे से सभी कार्य को निष्पादन करेंगे। सार्वजनिक दुर्गा पूजा नई कमेटी इस प्रकार है- अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, सचिव सिम्मी शिवम, संयुक्त सचिव केशव सरकार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार गप्पू एवं आमंत्रित सदस्य के रूप में संतोष कुमार, पंकज सिंह, केशव कुमार, कुंदन सिंह, शिशुपाल सिंह, प्रवीण कुमार, आदर्श भारती उर्फ गोपी, देवेंद्र महतो, रामप्रवेश सहनी, अनिल कु सिंह, छोटे सिंह, बाबू साहब सिंह, संजय सिंह आदि एवं संरक्षक सदस्य के रूप में अरुण प्र सिंह, प्रो संजय कु, सुबोध सिंह उर्फ कारे सिंह, हरेकृष्ण सिंह उर्फ पन्ना सिंह, कन्हैया कु सिंह, खड़गनारायण सिंह उर्फ डब्लू, पूर्व मुखिया कुमार अनिल, विद्यानंद सिंह, सुरेश सिंह, अरविंद सिंह उपप्रमुख, विजय प्र सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, मनोज भारती, हरिनंदन सिंह आदि को बनाया गया। मौके पर गोविन्द कुमार, अवनीश कुमार, वल्लभ बादशाह उर्फ जुगनू, संतोष कुमार, अविनाश कुमार, सनी कुमार, रामप्रीत सिंह, हरिनंदन सिंह, विजय सिंह, रोहित कुमार, गौरव कुमार, धीरज कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, सुरेश सिंह, विद्यानंद सिंह, अरुण सिंह, प्रो संजय कु, हरेकृष्ण सिंह, हरिनंदन सिंह, संजय सिंह, बाबू साहब सिंह, रामप्रवेश सहनी, देवेंद्र महतो, प्रवीण कुमार, कुंदन सिंह, शिशुपाल सिंह, कन्हैया कुमार आदि उपस्थित थे। बेगूसराय से अरूण साह की रिपोर्ट