
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज गाजीपुर

गाजीपुर/कासिमाबाद सिगेंरा क्षेत्र के गोपालपुर घरिहां स्थित देवभूमि पब्लिक स्कूल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), नई दिल्ली से कक्षा 12वीं तक की मान्यता प्राप्त हो गई है। यह मान्यता विज्ञान, मानविकी (आर्ट्स) एवं कॉमर्स—तीनों संकायों के लिए प्रदान की गई है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में खुशी का माहौल है।
मार्च 2020 में स्थापित यह विद्यालय कोरोना महामारी जैसी कठिन परिस्थितियों के बावजूद निरंतर प्रगति करता रहा और अब कक्षा 12 तक की मान्यता प्राप्त कर क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए बेहतर शैक्षणिक अवसर उपलब्ध करा रहा है। अब छात्रों को उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. ओमप्रकाश पांडेय ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य ग्रामीण एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को न्यूनतम शुल्क पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। वहीं, विद्यालय अध्यक्ष मार्कंडेय पांडेय और प्रधानाचार्य शशीन्द्र शर्मा ने इस अवसर पर शिक्षकों व विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर खुशी साझा की और गुणवत्तापूर्ण व रोजगारपरक शिक्षा देने के संकल्प को दोहराया।
सीबीएसई से 12वीं तक मान्यता मिलने से सिगेंरा व आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को बड़ा लाभ मिलेगा और क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को नई दिशा मिलेगी।








