
सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम द्वारा 9620 रुपये की सट्टा राशी सहित एक सट्टेबाज काबू।
नरवाना
पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से. के कुशल मार्गदर्शन में व उप पुलिस अधीक्षक नरवाना श्री कमलदीप राणा के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए जिला जींद कि सीआईए स्टाफ नरवाना ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ के तहत लगातार बड़ी कार्यवाही करते हुए सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक सुखदेव सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर धौला कुआं नरवाना एरिया में एक सट्टा खाईवाल को 9620 रुपये की सट्टा राशी सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।पकडे गए आरोपीयों की पहचान जितेंद्र वासी धौला कुआं(नरवाना) के तौर पर हुई है। सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत सीआईए की एक टीम स.उप.निरीक्षक शमशेर सिंह के नेतृत्व में धौला कुआं नरवाना पर मौजूद थी कि टीम को मुखबरी मिली कि जितेंद्र वासी धौला कुंआ(नरवाना) सट्टा की खाईवाली का काम करता है और इस समय बाबा गैबी साहब पार्क के नजदीक सट्टा लगवा रहा है । सीआईए टीम ने तुरंत रेड करके आरोपी को काबू कर लिया।नियमानुसार तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्चा व 9620 रुपये की सट्टा राशी बरामद हुई है।आरोपी के खिलाफ थाना शहर नरवाना में मुकदमा दर्ज करके आगामी कारवाई नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।





