
फलोदी जिले के भजननगर सेवा शिविर में जिला कलेक्टर फलोदी ने किया निरीक्षण
ग्राम पंचायत विश्नावास व भजन नगर में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण
ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री मंगल पशु बीमा योजना की पॉलिसी वितरित
फलौदी,26 सितंबर। जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने शुक्रवार को लोहावट उपखंड की ग्राम पंचायत विश्नावास व भजन नगर में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं जांची। उन्होंने शिविर में चल रही गतिविधियों और स्टोलवार किए गए कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी भूमि संबंधित मामलों जैसे नामांतरण, रास्ते खोलना, आपसी सहमति से विभाजन आदि के प्रकरण को प्राथमिकता से लिया जाए और लंबित प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के लाभार्थियों को पॉलिसी वितरित की गई। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं के संबंध में आमजन को जानकारी देने तथा पात्रतानुसार लाभान्वित करने के निर्देश दिए।