A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

स्काउट गाइड द्वारा बिना बर्तन के बनाया गया भोजन

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार भारत स्काउट एवम गाइड का संभाग स्तरीय तृतीय सोपान एवं निपुण जॉच शिविर का आयोजन 26 से 30 दिसंबर तक तिलक हाई स्कूल मकरोनिया सागर में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम, द्वितीय, तृतीय दिवस में सभी को ध्वज शिष्टाचार, नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत,नक्शा कंपास, दक्षता बैज आदि विषयों का टेस्ट का लिया जा रहा। तृतीय दिवस में हाइक का आयोजन हनुमान, महादेव मंदिर में किया गया। जिसमें खोज के चिन्ह, कम्पास, दिशा ज्ञान, बिना बर्तन के भोजन बनाना सीखा एवं कुकिंग दक्षता बैज का टेस्ट लिया गया। हाइक में स्काउट गाइड बच्चों द्वारा खोज के चिन्ह को खोजते हुए स्थल पर पहुंचे। कृष्णा साहू द्वारा आग के प्रकार का डेमो बताया गया। शिविर संचालक श्रीमती कंचन सिंह, सागर द्वारा किया जा रहा है । संचालक मंडल मे गौरी शंकर शर्मा, रश्मि दुबे, मंजू लता सोनी , कृष्णा साहू कॉर्डिनेटर मैसेंजर ऑफ पीस, धर्मेंद्र अहिरवार, प्रंयाक गुप्ता द्वारा सहयोग किया जा रहा है। हाईक के दौरान डी.ओ.सी. स्काउट चंद्रभान लोधी एवं जिला सचिव सागर लीलाधर अहिरवार द्वारा स्काउट गाइड के द्वारा बनाए गए भोजन को टेस्ट किया गया। इस शिविर में सागर, दमोह के स्काउट, गाइड ,रोवर एवं स्टॉफ द्वारा प्रतिभागिता की जा रही।

Back to top button
error: Content is protected !!