A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेअशोक नगरआगरइन्दौरजबलपुरझाबुआटीकमगढ़डिंडोरीदतियादेवासधारनरसिंहपुरनीमचपिपरियाबड़वानीबालाघाटबेतुलभोपालमईहारमंडलामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमुरैनारतलामराजगढ़रायसेनरीवाविदिशाशाजापुरशिवपुरीशेओपुरसतनासागरसिंगरौलीसिवनीसीहोरसुसनेरसोंकात्चहरदा

हनुमान जी की नगरी में हो रहा है अवैध शराब की बिक्री पुलिस एवं प्रशासन है मौन ,

आखिर किसकी संरक्षण मे चल रहा है अवैध शराब का धंधा ,

भैंसदेही :- बैतूल जिले की प्रसिद्ध हनुमान जी की नगरी में वर्षों से चल रहा है अवैध शराब का धंधा सूर्यवशी ढाबा में आए दिन सिकायत मिनले पर भी कोई कार्यवाही नहीं आखिर किसके संरक्षण में चल रही है शराब की बिक्री अवैध शराब को लेकर पिछले कई बार पुलिस को सूचना दी गई लेकिन कोई कार्य वाही नहीं की गई आए दिन ढाबा संचालकों द्वारा अवैध शराब बेची जा रही है जिससे ग्राम के युवा पीड़ी शराब के आदि होते जा रहे ,महिलाये घर से बाहर नहीं निकल पा रही है शराबी आए दिन शराब पीकर गाली गलोच करते है ,जिससे हनुमान जी की नगरी केरपानी शराबियों का अड्डा बनते जा रही है ग्रामवासी आए दिन शराबियों से बचते अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे है ,ढाबा संचालकों से शराब बेचने से मना करने पर ग्रामवासियों को डराया जाता है ,जिससे ग्रामवासी डरे हुए है जिसमे न पुलिस कुछ कर पा रही है न ही प्रशासन ,आखिर कब होगा हनुमान जी की नगरी शराब मुक्त ,

Back to top button
error: Content is protected !!