
21 किवंटल के साथ दो गिरफतार
वांछित एवं इनामी अपराधियों पर फलोदी पुलिस की शख्त कार्यवाही
21 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामदगी के प्रकरण में दो साल से फरार एवं दस हजार के इनामी अपराधी को किया दस्तयाब
तीन साल से फरार एवं पांच हजार के इनामी अपराधी, शातिर वाहन चोर को पुलिस थाना बाप ने किया दस्तयाब
श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला फलोदी ने बताया कि जिले में निवासरत अन्य जिलों में वांछित एवं इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री अचलसिंह देवड़ा वृताधिकारी फलोदी एवं श्री नगेन्द्र कुमार वृताधिकारी लोहावट के सुपरविजन में जिला विषेष टीम (डीएसटी) फलोदी एवं पुलिस थाना भोजासर द्वारा जिला कोटा ग्रामीण में वांछित इनामी अपराधी एवं पुलिस थाना बाप द्वारा जिला राजसमंद में वांछित इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाही विवरणः-
दिनांक 29.11.2025 को जिला विषेष टीम (डीएसटी) फलोदी एवं पुलिस थाना भोजासर द्वारा श्री गोरधनराम हेड कांस्टेबल डीएसटी फलोदी को प्राप्त आसूचना पर कार्यवाही करते पुलिस थाना चेचट जिला कोटा ग्रामीण में साल 2023 में दर्ज 21 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामदगी के प्रकरण में वांछित होकर फरार एवं श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण घोषित दस हजार रूपये के इनामी अपराधी श्रवण कुमार पुत्र खमुराम जाति बिष्नोई निवासी धतरवालों की ढाणी भोजासर को दस्तयाब किया जाकर आरोपी द्वारा उपयोग में लिए जा रहे वाहन इसूजी गाड़ी को मोटर वाहन अधिनियम में जब्त किया गया है।
श्री अनोपाराम एएसआई मय टीम पुलिस थाना बाप द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना देवगढ जिला राजसमंद में साल 2022 में दर्ज वाहन चोरी के प्ररकण में वांछित होकर फरार एवं श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक राजसमन्द द्वारा घोषित पांच हजार रूपये के इनामी अपराधी प्रकाशचन्द पुत्र सोहनलाल बिश्नोई निवासी जैसला पुलिस थाना भोजासर जिला फलौदी को दस्तयाब जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु राजसमन्द पुलिस को सुचित किया गया है।
दस्तयाब शुदा आरोपीः-
01. प्रकाशचन्द पुत्र सोहनलाल बिश्नोई निवासी जैसला पुलिस थाना भोजासर, जिला फलौदी
02. श्रवण कुमार पुत्र खमुराम जाति बिष्नोई निवासी धतरवालों की ढाणी भोजासर, जिला फल







